Saturday, July 27

11 अफसरों का आईपीएस बनने का इंजतार इस साल हो गया लंबा

11 अफसरों का आईपीएस बनने का इंजतार इस साल  हो गया लंबा


भोपाल। राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) के 11 अफसरों का आईपीएस बनने का इंजतार इस साल ज्यादा लंबा हो गया है। आमतौर पर राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को हर साल जल्द आईपीएस अवार्ड हो जाता है, लेकिन इस साल अक्टूबर बीतने जा रहा है और अब तक इन अफसरों का आईपीएस बनने का प्रस्ताव अटका हुआ है।

बीते वर्ष 1995 बैच के एसपीएस अफसर को आईपीएस बनने का क्रम वर्ष 2016 से चल रहा है। इस बैच में अफसरों की संख्या ज्यादा होने के चलते इस साल भी इस बैच के अफसर पदोन्नत होकर आईपीएस बनेंगे। हालांकि इस बार आईपीएस बनने वालों में वर्ष 1996 बैच के अफसर भी शामिल है। इस साल 11 अफसरों को आईपीएस बनना है, लेकिन साल के दस महीने बीत जाने के बाद भी डीपीसी नहीं होने से इनका इंतजार लंबा होता जा रहा है।

ये बन सकते हैं आईपीएस
वर्ष 1995 बैच के प्रकाश चंद्र परिहार, निश्चल झारिया, रसना ठाकुर, संतोष कोरी, जगदीश डाबर, मनोहर सिंह मंडलोई, रामजी श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह पवार का आईपीएस बनना तय है। वहीं वर्ष 1996 बैच के  सुनील तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा और संजीव कुमार कंचन भी आईपीएस बन सकते हैं। इन सभी के प्रस्ताव यूपीएससी को भेजे जा चुके हैं, लेकिन वहां से डीपीसी के लिए डेट तय नहीं हो पाई है। इसके चलते अक्टूबर तक डीपीसी नहीं हो सकी है।

पिछले साल सितम्बर में हुए थे आदेश
पिछले साल राज्य पुलिस सेवा के आठ अफसर आईपीएस बने थे। तब केंद्र ने 28 सितम्बर को आईपीएस बनने के आदेश जारी किए थे। हालांकि यह भी लंबा इंतजार था, आमतौर पर मार्च या अप्रैल तक राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को आईपीएस मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *