न्यूज डेस्क (भोपाल)- मध्यप्रदेश के टिकमगढ़ में सोमवार रात मनोज नामक आदमी ने पेट्रोल से भरा केन अपनी बीबी के उपर डाल के उसे आग के हवाले कर दिया।इस हादसे में उसकी ढाई साल की बच्ची कि भी मौत हो गई,साथ ही घर के अन्य पांच सदस्य भी इस घटना में जल गए है।
अरोपी मनोज मोहनगढ़ तहसील में एक नाई की दुकान चलाता है,जो अपने ससुराल कुनवेपुरा गया हुआ था।वही किसी बात को लेकर उसकी कहा सुनी ससुराल वालों के साथ हुई उसकी पत्नी को वापस घर चलने को कहना लगा,बात नहीं मानने पर आरोपी ने मृतका पूजा को आग के हवाले कर दिया।हादसे के समय मृतका गैस पर खाना बना रही थी,जिसके वहज से पेट्रोल डलने से एक बड़ा धमाका हुआ और उस चपेट में घर के अन्य सदस्य भी आ गए।साथ ही हादसे में आरोपी मनोज भी जल गया है।तो वही मनोज और पूजा की ढाई साल की बेटी ने अस्पताल जाते समय ही दम तोड़ दिया।
Edit by (Neha Yadav)