भिंड
चंबल पुल में एक बार फिर से बैरिंग क्षतिग्रस्त हुई है। यह खराबी पुल पर से लगातार निकलने वाले रेत और गिट्टी से भरे ओवरलोडेड वाहन हैं। पुल के पिलर नंबर छह का बैरिंग टूट गया है। तकनीकी खराबी को दूर किए जाने को लेकर 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हैवी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रही।
भिंड-इटावा राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 719 के चंबल पुल 79 साल पुराना है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक इस पुल का निर्माण वर्ष 1942 में हुआ था। पिछले कुछ सालों से इस पुल पर वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। पुल पर लगातार रेत व गिट्टी से भरे ओवर लोडेड वाहनों का निकाला जा रहा है। इस पुल के प्लर नंबर 6 का बैरिंग ब्रेकिंग क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह तकनीकी खराबी को लोक निर्माण विभाग इटावा यूपी के अफसरों ने ट्रैक कर लिया था। पुल की तकनीकी खराबी को दूर करने को लेकर आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुधार कार्य चलेगा। इस दौरान हैवी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। यह सूचना लोनिवि इटावा यूपी के अफसरों द्वारा भिंड जिले के प्रशासनिक अफसरों को दे दी है। इस दौरान पुल पर हल्के वाहन ही निकाले जा सकेंगे।