Saturday, July 27

पीएम मोदी के तेलंगाना पर दिए बयान के खिलाफ TRS सांसदों ने विशेषाधिकार का नोटिस दिया

पीएम मोदी के तेलंगाना पर दिए बयान के खिलाफ TRS सांसदों ने विशेषाधिकार का नोटिस दिया


नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में युनाइटेड आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर जो बयान दिया था उसके खिलाफ टीआरएस के सांसदों ने पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया है। दरअसल नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा था कि कांग्रेस सरकार के समय आंध्र प्रदेश का विभाजन गलत तरह से हुआ था। उनके इस बयान के बाद से ही तेलंगाना में कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका था और भाजपा कार्यालय को घेरने की कोशिश की थी।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लगाया गंभीर आरोप, चुनाव आयोग से की अपील दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि तेलंगाना राज्य को बनाने में जल्दबाजी दिखाई गई। तेलंगाना के गठन से पहले दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर बात नहीं की गई, जिसकी वजह से मुद्दों का हल नहीं निकल सका। प्रधानमंत्री के इस बयान की तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद अली और पशुपालन मंत्री टी श्रीनिवास ने निंदा की और हैदराबाद में हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया। टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष टी रामा राव ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बयान से लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *