न्यूज डेस्क- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उज्जैन महाकाल मंदिर में मध्यप्रदेश के बाहर से आने वाले भक्तों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। शनिवार को मंदिर प्रबंधन समिति ने दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर अहम फैसला लिया है। अब केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। मप्र के बाहर से आने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। टोल-फ्री और ऑनलाइन बुकिंग करने वाले भक्तों को इसकी सूचना दी जाएगी।
कोरोना संक्रमित बढ़ने पर लिया फैसला
पिछले 10-12 दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। बाबा महाकाल के दर्शन करने देश और विदेश से भी भक्त आते है। जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा बना रहता है। इसी को मद्दे नजर रखते हुए प्रदेश के बाहर से आने वाले भक्तों को महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभी तक बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मोबाइल ऐप या टोल फ्री नंबर 18002331008 पर एक दिन पहले अनुमति लेना होती है। एक मोबाइल नंबर पर सप्ताह में एक बार 5 लोगों को दर्शन की अनुमति दी जाती थी। अभी मंदिर में आने वाले भक्तों को मास्क पहनना अनिर्वाय कर दिया है। साथ ही मंदिर में बेलपत्र, फूलमाला और नारियल ले जाने पर प्रतिबंद लगा हुआ है।