Saturday, July 27

TLP कट्टरपंथियों का सरकार को अल्टीमेटम, साद हुसैन को रिहा करने दो दिन का दिया समय

TLP कट्टरपंथियों का सरकार को अल्टीमेटम, साद हुसैन को रिहा करने दो दिन का दिया समय


लाहौर
प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के हजारों समर्थक इस्लामाबाद के रास्ते में डेरा डाले हुए हैं। अब उन्होंने पाकिस्तान की सरकार को पार्टी प्रमुख साद हुसैन रिजवी को रिहा और फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने को दो दिन की समय सीमा दी है।

हालांकि टीएलपी के साथ बातचीत के बाद, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद ने रविवार को कहा कि विरोध कर रहे इस्लामवादी इस्लामाबाद की तरफ मार्च नहीं करेंगे क्योंकि हिरासत में लिए गए टीएलपी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया जाएगा।

मंत्री शेख राशिद ने कोट लखपत जेल में टीएलपी के प्रमुख साद हुसैन रिजवी और टीएलपी प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने कहा कि टीएलपी के साथ पहले हुए एक समझौते के तहत फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने के मुद्दे को बहस के लिए संसद में ले जाया जाएगा।

पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि करीब 10,000 इस्लामवादी लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर मुरीदके से गुजरांवाला जीटी रोड पर तक डेरा डाले हुए हैं। वे राजधानी में मार्च करने के लिए अपने नेतृत्व के संकेत का इंतजार कर रहे हैं।

टीएलपी ने मीडिया में एक बयान जारी किया उसमें कहा कि सरकार ने हमसे फ्रांसीसी दूत को निष्कासित करने के लिए साथ ही समझौते को लागू करने और पार्टी प्रमुख साद रिजवी सहित हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए हमसे मंगलवार तक का समय मांगा है।

इसके साथ ही सरकार टीएलपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर रद्द कर देगी। टीएलपी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगो को पूरा नहीं करेगी तब तक ऐसे ही विरोध मार्च जारी रहेगा।

लाहौर में पुलिस और कट्टरपंथी इस्लामवादियों के बीच चल रही भीषण झड़पों में शनिवार को 6 और लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया। शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी और सात टीएलपी कार्यकर्ता हैं। हालांकि, रविवार को कोई झड़प नहीं हुई क्योंकि सरकार और टीएलपी प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *