बेरहम टीआई की करतूत ! मास्क न लगाने पर बरसाए डंडे
रायपुर । बीरगांव में पुलिस अधिकारी का बेरहम चेहरा सामने आया है। उरला थाना क्षेत्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ये अधिकारी राहगीरों को बुरी तरह डंडे से पीट रहा है। ये अधिकारी है बिना वर्दी के ड्यूटी करने वाले उरला थाने के टीआई नितिन उपाध्याय। जिनकी करतूत का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
ये जनाब अपनी गाड़ी से यहां पहुंचते हैं और गाड़ी से उतरते ही लोगों पर डंडे बरसाना शुरु कर देते हैं। ये वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे क्योंकि ये शख्स बुजुर्गों को भी इतनी बेरहमी से पीट रहा था। बताया जा रहा है कि कंटेनमेंट जोन होने से जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे उन सभी को ये अधिकारी इसी तरह मारता-पीटता रहा।
अब बड़ा सवाल है कि इन गरीब मजलूमों को इतनी बेरहमी से पीटने का अधिकार इसे किसने दिया। हो सकता है कि ये मास्क न लगा पाए हों लेकिन इसके लिए जुर्माने की व्यवस्था की गई है फिर आखिर इस अफसर को इतना हैवान होने की क्या जरुरत थी। अब देखना है कि लोगों को इतनी बुरी तरह पीटने वाले अफसर के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
EDIT BY : DIPESH JAIN