Thursday, October 3

रायपुर रेल मंडल में सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ

रायपुर रेल मंडल में  सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ


रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंगलवार से 1 नवंबर तक सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसकी शुरूआत अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश विश्नोई ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिला कर की।
जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। इस वर्ष सतर्कता सप्ताह की थीम- स्वतंत्र भारत ञ्च75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री लोकेश विश्नोई एवं रायपुर रेल मंडल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का कार्यक्रम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती द्वारा आयोजित किया गया।
सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान सर्तकता जागरूकता से संबंधित व भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, प्रतियोगिता विभिन्न कार्यालयो एवं स्टेशन परिसरो में भी आयोजित किये जायेंगे। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य उद्देष्य भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति वचनबद्धता को स्थापित करना है। इस सप्ताह के दौरान भारतीय रेलवे द्वारा उठाये जा रहे कदमो का प्रचार किया जाएगा, जिससे कि अधिक से अघिक उपभोक्ताओ को लाभ हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *