मुम्बई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लॉकडाउन के दौरान विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की तस्वीरें साझा की हैं। आईसीसी ने एलन बॉर्डर , स्टीव वॉ , रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क की तस्वीरें साझा की हैं। इस तस्वीर पर आईसीसी ने लिखा आइकॉनिक पर इसमें एक गलती हो गयी।
आईसीसी ने इस तस्वीर में ट्रॉफी के आगे चार लिखा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पांच ट्रॉफियां जीती हैं। इसका कारण यह है कि कप्तान के तौर पर रिकी पॉन्टिंग ने दो बार विश्व कप जीता था। तस्वीर में भी पांच ट्रॉफियां रखी हुई हैं। प्रशंसकों ने आईसीसी को ट्रॉल करते हुए लिखा कि शायद आईसीसी भी नहीं जानती कि ऑस्ट्रेलिया ने चार नहीं बल्कि पांच बार विश्व कप जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार बॉर्डर की कप्तानी में विश्व कप जीता था। वहीं 1987 में कोलकाता में खेले गए फाइनल में उसने इंग्लैंड को हराया था। इसके बाद 1999 में स्टीव वॉ की टीम ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब जीता। फिर 2003 में एक बार ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना और पॉन्टिंग की टीम ने भारत को करारी शिकस्त दी। 2007 में वेस्टइंडीज में हुए टूर्नामेंट में पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरी और कुल चौथी बार विश्व खिताब अपने नाम किया। वहीं साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने क्लार्क की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराकर पांचवीं बार विश्व कप जीता।