Monday, September 16

इंदौर में कोरोना संक्रमण से एक और डॉक्टर की मौत, 45 नए कोरोना मरीज मिले

इंदौर में कोरोना संक्रमण से एक और डॉक्टर की मौत, 45 नए कोरोना मरीज मिले


इंदौर(न्यूज डेस्क) : इंदौर में कोरोना संक्रमण से एक ओर डॉक्टर की मंगलवार सुबह मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ अजय जोशी का दो सप्ताह से चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है डॉ अजय जोशी की बेटी विदेश से आई थी। जोकि कोरोना संक्रमित पायी गई थी और मेडिकल कॉलेज के जो स्टाफ संक्रमित पाए गए वे उनसे ही संक्रमित हुए थे। इंदौर में अब तक कुल 4 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।

45 नए कोरोना मरीज मिले

सोमवार को इंदौर में  कोरोना के 45 नए मामले मिले हैं। इंदौर में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्‍या अब 160 हो गई है। रविवार रात जारी मेडिकल बलेटिन के अनुसार सोमवार को 2107 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 2046 रिपोर्ट निगेटिव आई। स्‍वस्‍थ होने पर 112 मरीजों को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया हैं। शहर में अब एक्टिव केस की संख्‍या 1105 है। मेडिकल बुलेटिन जारी होने तक  2566 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

Edit By : Amit Tiwari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *