भोपाल(न्यूज डेस्क): कांग्रेस सरकार में नर्मदा, क्षिप्रा और मन्दाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष रहे नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा ने ओल्ड सिटी स्थित हनुमान मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है, मुझे मारने की साजिश रची जा रही है। जिसके चलते मेरी X कैटगरी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। बाबा ने कहा कि नदी न्यास के अध्यक्ष पर रहने के दौरान मैंने रेत खनन माफिया से लड़ाई लड़ी है। जिसके चलते मेरे साथ कभी भी हादसा हो सकता है। लॉकडाउन में रेत का अवैध उत्खनन जारी है। मेरी हत्या हुई तो शिवराज सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जिम्मेदार होंगे। सरकार चाहती है कि मैं कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ जाऊं।
सुरक्षा बहाल करने की मांग
कम्प्यूटर बाबा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक्स कैटेररी की सुरक्षा और फॉलो गार्ड बहाल करने की मांग की है। उन्होने मुख्य सचिव को खत लिखकर कहा कि रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की। इस दौरान मुझे जान से मारने की धमकियां भी मिली। इसके बावजूद मैं पीछे नहीं हटा और माफिया हमला करते रहे। इसलिए मुझे सुरक्षा प्रदान की गई थी। एक्स कैटेगरी की सुरक्षा में तीन पीएसओ नियुक्त किए गए थे। जिसमें से एक पीएसओ स्थानीय हुआ करता था और फॉलो कार्ड भी दिया गया था। प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। माफिया किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसलिए उन्होने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुरक्षा बहाल करने की मांग है।
Edit By : Amit Tiwari