भोपाल(न्यूज डेस्क): मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले चुनावों से पहले दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा की तरफ से अजीबो-गरीब बयानों दौर जारी है। दरअसल, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हाल ही में उपचुनाव कोरोना के कारण बैलेट पेपर से कराने की बात कही है। इस पर भाजपा के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी सरकार ईवीएम से बनी थी वो हमेशा ईवीएम का रोना रोते रहे है, परिणाम के बाद खामोश हो जाते है। कांग्रेस जनता के बीच जाती है नहीं और अब इस तरह की मांग उनकी हार का डर है। कांग्रेस की हार सुनिश्चित है।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कांग्रेस बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही है। ईवीएम मशीन से चुवान होगा तो एक मशीन को हजारों लोग टच करेंगे। वहीं उन्होने कहा बैलेट पेपर से चुनाव दौरान यूज एण्ड थ्रो मुहर का उपयोग किया जाए। जब दा न्यूज हाउस संवाददाता ने जेपी धनोपिया से पूछा कि कि चुनाव में वोटिंग के दौरान सेनेटाइजर से हाथों को साफ कर मतदान किया जा सकता है । इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा अभी चुनाव आयोग के मांग की है, चुनाव आयोग का जवाब आने के बाद कांग्रेस अपना अगला कदम उठाएंगी।