लखनऊ
इस बार दीपावली पर लखनऊ से दिल्ली जाना और दिल्ली से लखनऊ आना आसान होगा। लखनऊ-दिल्ली के बीच रूटीन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे 26 अक्तूबर से और परिवहन निगम 25 अक्तूबर से अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है।
छपरा से दिल्ली वाया लखनऊ ट्रेन 26 से
बिहार की ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए रेलवे प्रशासन 26 अक्तूबर से 30 नवंबर तक छपरा से दिल्ली वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।
लखनऊ से नई दिल्ली ट्रेन दो नवंबर से : लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन को दो, तीन व नौ नवंबर को अतिरिक्त फेरों के साथ चलेंगी। इससे दिल्ली की ट्रेनों में वेटिंग के यात्रियों को राहत मिलेगी।
पांच शहरों के बीच बसों में बुकिंग आज रात से
रोडवेज प्रशासन ने ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए लखनऊ-दिल्ली, जयपुर, गोरखपुर, देहरादून व वाराणसी रूट पर 55 अतिरिक्त एसी जनरथ बसों का बेड़ा लगाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि अतिरिक्त बसों का किराया और समय सारिणी परिवहन निगम की वेबसाइट पर दर्ज हो गया है। इन बसों में एडवांस में सीटों की बुकिंग 24 तारीख की रात 12:00 बजे से शुरू होगी।