लखनऊ
दुनिया की दस सबसे जहरीली मछलियों में से एक, स्टोन फिश को अब आप लखनऊ जू के मछली घर में देख सकते है। मरीन एक्वेरियम के जलीय जीव, मछलियों के साथ अब आप दर्शकों को स्टोन फिश भी देखनें को मिलेगी। ये मछली कन्याकुमारी से मंगाया गया है। जू निदेशक आरके सिंह ने बताया पत्थर की तरह दिखनें वाली यह मछली अगर किसी को आघात करे तो उसे एंटीवेनम देना पडता है।
मछलियों के विशेषज्ञ इंद्रमणि राजा ने बताया कि यह मछली इंडियन ओशियन के छिछले और पत्थरों वाले क्षेत्र में मिलती है। पत्थर और इस मछली में अंतर नही कर पायेंगे। अधिकतम 45 सेंटीमीटर तक लम्बाई वाली इस मछली को जहरीली मछली के लिस्ट में रखा गया है। खानें में इसको जिंदा मछली पंसद होती है। इसके अलावा जू में दो मरीन एक्वेरियम में लायन फिश, जलीय जीव यानि की एनीमोन, यलो टेल की दुर्लभ प्रताति की डैमसिल फिश भी मौजूद है।
स्टोन फिश एक ऐसी मछली है जिसने अपनी रीढ की हड्डी को कांटे की तरह विकसित किया है और 2018 में आस्ट्रेलियां में हुए शोधों से पता चला कि यह मछली रीढकी हड्डी को रक्षात्मक तौर पर इस्तेमालकर उससे अपने दुश्मन मछली और आदमियों में जहर डाल देती है। जिसका जहर सांप जैसा घातक होता है और बिना एंटीवेनम लिये इससे बचना मुश्किल है।