Saturday, July 27

 पिछले 24 घंटों में देख के भीतर कोरोना के  15,786 मामले दर्ज , कोरोना से जंग में बाहुबली हो रहा देश 

 पिछले 24 घंटों में देख के भीतर कोरोना के  15,786 मामले दर्ज , कोरोना से जंग में बाहुबली हो रहा देश 


 नई दिल्ली 
कोरोना वायरस से जारी जंग में अब भारत वायरस को लगातार मात दे रहा है। भारत में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है, जो देश में कोरोना के कम होते प्रभाव को दिखाती है। पिछले 24 घंटों में देख के भीतर कोरोना के  15,786 मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि देश में जितने लोग हर रोज कोरोना का शिकार हो रहे हैं। उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में 18,641 लोगों कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी पिछले 8 महीनों में सबसे कम है।

कोरोना से मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 231 लोगों कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि देश में फिलहार एक्टिव केसों की संख्या 1,75,745 तक पहुंच गई है, लेकिन कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जो कि अच्छा है। वर्तमान में देख के भीतर कुल 3,35,14,449 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

इसके अलावा देश के दैनिक और साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी कम बनी हुई है। पिछले 119 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.31%) 3% से कम बनी हुई है, वहीं दैनिक सकारात्मकता दर (1.19%) पिछले 53 दिनों से  3% से कम है। बता दें कि इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए देश में बड़े स्चर पर टेस्टिंग की जा रही है।
 
कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो अब तक देश में 59.70 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा देशभर में लोगों को वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक कुल 100.59 टीके लगाए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *