Saturday, July 27

बिजली विभाग का कारनामा, उपभोक्ता को भेजा सरकार के बजट से भी ज्यादा का बिल

बिजली विभाग का कारनामा, उपभोक्ता को भेजा सरकार के बजट से भी ज्यादा का बिल


भोपाल(न्यूज डेस्क) मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार एक ओर कोरोना संकट काल में लोगों के बिजली बिलों में राहत देने की बात कर रही है। जिसके चलते अखबारों में विज्ञापन भी प्रकाशित किए जा रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं को 100 और 50 रुपए का बिल भेजा गया है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने में तूले हुए हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है सिंगरौली में एक घरेलू उपभोक्ता को बिजली विभाग की ओर से एक महीने का जो बिल भेजा गया है। जो कि मध्यप्रदेश सरकार के 2 लाख करोड़ रुपए के बजट में से उद्योग जगत को दिए जाने वाले 840 करोड़ रुपए के बजट से कई गुना ज्यादा है।

सोशल मीडिया पर वायरल

सिंगरौली जिले के बैढ़न विद्युत वितरण केंद्र ने उपभोक्ता सेवानिवृत्त शिक्षक राम तिवारी को 80 अरब रुपए (8 हजार करोड़ रुपए) का बिल भेजा गया है। बिल की राशि इतनी है कि अपनी पूरी संपत्ति बेचकर भी उपभोक्ता उसका भुगतान नहीं कर सकता। बिल मिलने के बाद उपभोक्ता परेशान हैं और बिजली विभाग के अधिकारियों से न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं बिजली विभाग की ओर से जारी बिजली बिल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही का जमकर मजे ले रहे है।

EDIT BY : AMIT TIWARI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *