भोपाल(न्यूज डेस्क) : भोपाल के लिंक रोड नंबर पर स्थित नर्मदा भवन के पास भारतीय जनता पार्टी ने मास्क और सेनेटाइजर्स का वितरण किया। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेशभर में लोगों को मास्क और सेनेटाइजर बांट रहे और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बता रहे है।
स्वदेशी वस्तु अपनाने का दिलाया संकल्प
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में मास्क, फेस कवर, सैनेटाइजर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘2 गज दूरी’ का जो मंत्र दिया है, इसका सख्ती से पालन करें। इसकी जिम्मेदारी हमारी है। हमें इसके लिए बूथ स्तर तक जनजागरण भी चलाया जाएगा। साथ ही बीजेपी के सभी कार्यकर्ता संपूर्ण ऊर्जा के साथ गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करें। वहीं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना संकटकाल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया हैं। वही भारतवासियों से अपील भी की है कि स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलाया।
Edit By: Amit Tiwari