भोपाल(न्यूज डेस्क) : भिंड में ट्रेक्टर और तेज रफ्तार बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी से मिले पुटेज के अनुसार, नेशनल हाइवे 92 पर ट्रेक्टर चालक ने मोड़ पर ट्रेक्टर मोड़ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार सीधे ट्रेक्टर से टकराया गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया । लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के दौरान एक एंबुलेंस गुजर रही थी, जोकि सीसीटीवी में कैद वीडियो में दिखाई दे रही है। लेकिन एंबुलेंस चालक घायल को लिए बिना ही निकल गई। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेक्टर चालक की तलाश जुट गई है।
Edit By: Amit Tiwari