न्यूज डेस्क(जम्मू)- जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आने वाले रेबेन गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5 आतंकवादियों के ढ़ेर कर दिया। सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों से खबर मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हैं। आर्मी ने तुरंत हरकत में आते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, गांव में छुपे बैठे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। आर्मी जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन छुपे बैठे पांच आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से बंदूक और गोलाबारूद बरामद हुआ हैं। पिछले 20दिनों में हुई कार्रवाई में आर्मी के जवानों ने 8 आंतकियों को ढेर किया हैं।
आर्मी की कार्रवाई के घबराए आंतकी, आतंकी बेस कैंप कर रही शिफ्ट
पिछले दिनों राजौरी में आर्मी जवानों ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को ढेर किया था। आतंकवादी उस ग्रुप का हिस्सा था, जो कश्मीर से मुगल रोड के रास्ते शोपियां होते हुए कालाकोट आया था। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की कार्रवाई से डरे आतंकवादी कश्मीर से भागकर जम्मू सेक्टर में अपनी ठिकाना बना रहे है।
Edit By RD Burman