न्यूज डेस्क- मप्र में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों में विभागों के बटवारे को लेकर अंधरुनी कलह की बात लगातार सामने आ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा ऐसी अटकलों को और हवा देने का काम कर रह है। सूत्रों की माने तो राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समर्थकों को मंत्री बनवा दिया और अब राजस्व समेत कई अहम मंत्रालय अपने समर्थकों देने की बात कर रहे है। इसी पशोपेश के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने दिल्ली दौरे पर गए। आलाकमान से बातचीत के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भोपाल लौटते ही मंत्रियों के बीच विभागों का बटावारा कर दूंगा।
Edit By RD Burman