भोपाल(न्यूज डेस्क) : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान रविवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9400 के पार पहुंच गई है। वहीं राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों में 39 और इंदौर में 27 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं प्रदेशभर में मेडिकल बुलेटिन जारी होने तक कोरोना से 412 लोग जान गवा चुके है।