भोपाल (न्यूज डेस्क) मध्य प्रदेश के राजभवन के अंदर रहने वाले तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। जानकारी के मुताबिक राजभवन परिसर के अंदर रहने वाले 190 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। जिनमें से 180 लोगों ने रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी है। राजभवन का पूरा कैंपस सील है और कर्मचारियों से घर से काम लिया जारहा है। शुक्रवार को यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के सैंपल लिए गए। राजभवन को दो जोन में बांट दिया गया।
पहला कंटेनमेंट जोन और दूसरा इनर जोन। कंटेनमेंट जोन में बैरिकेड्स लगाए गए हैं। इनर जोन में राजभवन निवास को रखा गया है, यहां पर राज्यपाल के सुरक्षा में तैनात उनके सुरक्षाकर्मी और निजी स्टाफ रहेंगे। यहां रहने वाले हर कर्मचारी की कोरोना जांच कराई गई है। परिसर में रहने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारों को मेडिकल इमरजेंसी छोड़कर तीन दिन तक बाहर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। राज्यपाल की अनुमति के बाद कोई कैंपस में प्रवेश कर सकेगा।
राज्यपाल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
राहत की बात ये रही कि राज्यपाल लालजी टंडन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Edit By Amit Tiwari