Wednesday, December 11

यूपी में 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, कानपुर और आगरा रेंज के आईजी हटाए गए

यूपी में 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, कानपुर और आगरा रेंज के आईजी हटाए गए


 लखनऊ 
उत्‍तर प्रदेश में बुधवार को सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं। एक साथ 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। जिन अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है उनमें कानपुर और आगरा रेंज के आईजी भी शामिल हैं। 
ट्रांसफर लिस्‍ट के मुताबिक प्रशांत कुमार को कानपुर का नया आईजी बनाया गया है। इसके अलावा नचिकेता झा को आगरा के आईजी पद की जिम्‍मेदारी दी गई। कानपुर के आईजी रहे मोहित अग्रवाल अब आईजी टेक्निकल सर्विसेस होंगे। जबकि नवीन अरोड़ा को आईजी बजट बनाया गया है। योगेश सिंह कमांडेंट पीएसी रायबरेली बनाए गए हैं तो डॉ.अरविंद भूषण एसपी टेक्निकल सर्विसेज। कमांडेंट पीएसी सीतापुर के पद पर संजय सिंह की तैनाती की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *