न्यूज डेस्क-मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में सुधार नहीं हुआ है। राज्यपाल का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन स्थिर हैं। लालजी टंडन को इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली।
तबियात खराब होने पर कराया अस्पताल में भर्ती
राज्यपाल टंडन को बुखार, यूरीन इंफ्केशन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यूरेनटरी ट्रैक्ट संक्रमण के कारण उनका ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद उनकी हालत लगातार गंभीर होती चली गई। पीएम मोदी ने राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत पर नजर रखने के निर्देश दिए है।
Edit By RD Burman