न्यूज डेस्क: लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से झड़प में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक जवान गणेशराम कुंजाम शहीद हो गए थे, विषेश विमान की सहायता से गुरूवार को उनका पार्थिव शरीर करीब 1.40 बजे रायपुर लाया जाएगा…जहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत अन्य मंत्री और डीजीपी डीएम अवस्थी श्रद्धांजलि देंगे। एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी पार्थिव देह कांकेर में उनके गृहग्राम कुरुटोला भेजी जाएगी, आपको बता दें कि जवान गणेशराम की करीब एक महिने पहले ही चान बॉर्डर पर पोस्टिंग हुई थी, जहां कुछ दिन पहने चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में वे बुरी तरह घायल हो गए थे, उसके बाद उन्हे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होने अंतिम सांस ली…वहीं मौत के बाद कैंप के एक अधिकारी ने इसकी सूचना जवान के चाचा को दी जिसके बाद गणेशराम के घर पर मातम को माहौल पसर गया…
शहीद गणेशराम के पिता बोले:
शहीद के पिता ने बताया कि गांव मे बहुत से लड़के फौज में है और उन्हे देख कर मैं भी चाहता था कि मेरा बेटा भी फौज मे जाए, और मेरे कहने पर गणेश 2011 में फौज में शामिल हुआ था, गणेश का सपना आसमान छूने का था आज शहीद होकर उसने सपना पूरा कर लिया…
वहीं हम आपको बता दें कि गणेशराम एक बेहद गरीब परिवार से आते थे, जहां उन्होने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद साल 2011 में आर्मी ज्वॉइन कर ली थी, जानकारी के मुताबिक सबसे गणेशराम अपने परिवार में इकलौते बेटे थे, जिन्होने देश के लिए अपनी जान दे दी…
Edit by- vasundhara