नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख 66 हजार पार कर गई है। पहली बार देश में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 12 हजार 881 नए केस मिले हैं और 334 लोगों की मौत भी हुई है। अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है। भारत से ज्यादा केस अमेरिका (22,33,957), ब्राजील (9,60,309), रूस (5,53,301) में हैं। वहीं, रोजाना आ रहे केस के मामले में भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर बना हुआ है।