पटना
विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने पर हंगामा बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं शीतकाली सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही के दौरान इस मुद्दे पर सीएम नीतीश ने जवाब दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने उनसे (उप मुख्यमंत्री) पूछा, उन्होंने कहा कि इस परिसर में कहीं पर शराब की बोतल मिली है। यह बेहद खराब है। यह कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? मैं स्पीकर के सामने यह कहता हूं, अगर वह अनुमति देते हैं तो मैं सभी से आज ही इसकी जांच करने के लिए कहूंग।
इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं मुख्य सचिव और डीजीपी को जांच कराने के लिए कहूंगा। यहां बोतलें आ जाएं तो यह कोई सामान्य बात नहीं है। ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए। कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं सदन के नेता (सीएम नीतीश कुमार) से कहना चाहूंगा कि कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।
बता दें कि इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम को दोषी करार देते हुए इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने हाल ही में बड़ी समीक्षा बैठक की थी। आज लोकतंत्र के मंदिर के कैंपस में शराब की खाली बोतल मिल रही है। यह साबित करता है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। शपथ नौटंकी है। सरकार इसका जवाब नहीं देगी, कहेगी विपक्ष की साजिश है। विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने पर हंगामा, तेजस्वी ने कहा- सीएम दें इस्तीफाविधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने पर हंगामा, तेजस्वी ने कहा- सीएम दें इस्तीफा इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ शराब माफिया की तस्वीर सामने आई। हम लोग न बनावटी हैं, न मिलावटी हैं। बिहार को इन लोगों ने बर्बाद कर दिया। न रोजगार, न शिक्षा, न इलाज पूरी तरीके से बिहार को चौपट कर दिया है। इनके मंत्री शराब का सेवन करते हैं। विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिल रही है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। बिहार का होम मिनिस्टर कौन है? पूरी तरीके से नीतीश जी दोषी हैं।