Saturday, July 27

शिवसेना नेता संजय राउत का बयान, कोरोना फैलाने में ‘नमस्ते ट्राप’ कार्यक्रम जिम्मेदार

शिवसेना नेता संजय राउत का बयान, कोरोना फैलाने में ‘नमस्ते ट्राप’ कार्यक्रम जिम्मेदार


मुंबई(न्यूज डेस्क) नेता संजय राउत ने देश में कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को जिम्मेदार ठहराया है । संजय राउत ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण गुजरात में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात कार्यक्रम के बाद महानगरों में फैला । वहीं 24 फरवरी को अहमदाबाद में ट्रंप और पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो आयोजित किया गया था। जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था । इसके बाद ट्रंप और मोदी ने मोटेरा क्रिकेट मैदान में लाखों लोगों की सभा को संबोधित भी किया। संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम शामिल हुई टीम कुछ लोग दिल्ली और मुंबई पहुंचे थे, जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैला ।   राउत ने कहा कि गुजरात में पहला मामला 20 मार्च को सामने आया था। जिसमें राजकोट के एक व्यक्ति और सूरत की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी।

केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन को बिना किसी योजना के लागू किया गया लेकिन अब इसे हटाने का जिम्मा राज्यों के सिर मढ़ दिया गया है। शिवसेना सांसद ने कहा कि विपक्षी पार्टी भाजपा ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार को गिराने की तमाम कोशिशें की। लेकिन यह एनडीए के लिए कोई खतरा नहीं थाए क्योंकि इसका बना रहना तीन दलों शिवसेनाए कांग्रेस और एनसीपी की मजबूरी है।

EDIT BY: AMIT TIWARI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *