विदिशा में दूसरे दिन दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक दिन पहले कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले थे। दो दिन में कोरोना के 7 मामले सामने आए हैं। 11 नए कोरोना मरीजों में से 9 मरीज बाहर से संक्रमित होकर आए हैं। वहीं मढ़िपुर गांव में चाय दुकान का संचालक को 20 मई को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जिसे ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 27 पर पहुंच गया है। 17 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। 11 मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा हैं।