राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। शनिवार को आए जांच रिपोर्ट में कोरोना के 40 नए मरीज मिले। शहर के टीटी नगर की बाणगंगा बस्ती नया डॉटस्पॉट बनकर सामने आई हैं। इस बस्ती से 11 मरीज मिले हैं। मरीजों में एक ही परिवार के 6 लोग शामिल हैं। तीन पॉजिटिव मरीज उनके पड़ोसी हैं।
सीएमएचओ ने की मरीजों की पुष्टि
सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शनिवार को मिले नए मरीज बाणगंगा, कमला नगर, ऐशबाग, टीला जमालपुरा, जहांगीराबाद और ईदगाह हिल्स क्षेत्र के हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की कॉलोनियों में फीवर सर्वे और स्क्रीनिंग कराई जा रही है। बाणगंगा इलाके में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सर्दी, खांसी, बुखार और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान करने चार टीम तैनात की गई है।
28 मरीज ठीक होकर लौटे अपने घर
कोरोना संक्रमण के बीच मरीज ठीक भी हो रहे हैं। हमीदिया और चिरायु अस्पताल से 28 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे। ठीक होने वाले मरीजों में 8 वो मरीज हैं जो कुवैत से लौकर भारत आए थे।
EDIT BY RD BURMAN