Monday, March 27

सिंधिया के कारण छोड़ी थी कांग्रेस, अब चैन की नींद सोऊंगा – प्रेमचंद गुड्डू

सिंधिया के कारण छोड़ी थी कांग्रेस, अब चैन की नींद सोऊंगा – प्रेमचंद गुड्डू


घर वापसी के साथ सिंधिया पर बरसे गुड्डू, पार्टी कार्यालय में झाड़ू लगाने को भी तैयार 

भोपाल। करीब डेढ़ साल बीजेपी में रहने के बाद आखिरकार पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में वापसी हो गई। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता लेने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी व्यथा सुनाई। इस दौरान गुड्डू ने कहा कि मैंने 2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रताड़ना से तंग आकर ही कांग्रेस छोड़ी थी। बकौल गुड्डू ‘मैं जब सांसद था तब ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्र की यूपीए-2 सरकार में मंत्री थे। लेकिन उन्होंने एक भी योजना का फायदा मेरे संसदीय क्षेत्र उज्जैन को नहीं दिया था’। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘मैं घर वापस आकर बेहद खुश हूं और अब चैन की नींद सो पाउंगा। मैं जब तक बीजेपी में रहा तब तक एक रात भी चैन से नहीं सो पाया’।

 

कांग्रेस कार्यालय में झाड़ू लगाने को तैयार

प्रेमचंद गुड्डू ने घर वापसी पर कहा कि मुझे अगर पार्टी दफ्तर में झाड़ू लगाने को भी कहा जाएगा तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं। उपचुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जो काम सौंपेंगे मैं सहर्ष करने को तैयार रहूंगा।

EDIT BY : DIPESH

Leave a Reply

Your email address will not be published.