Sunday, December 10

सीएम शिवराज सिंह ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा, इलाज में थोड़ी भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी

सीएम शिवराज सिंह ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा, इलाज में थोड़ी भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी


भोपाल( अमित तिवारी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संजय शुक्ला, आयुक्त जनसंपर्क सुदाम पी. खाड़े उपस्थित थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में इलाज की सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित कर मृत्यु दर को कम निर्देश देते हुए कहा कि हमारे लिए हर जान कीमती है, इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कान्टेक्ट ट्रेसिंग, टैस्टिंग के साथ ही संक्रमित इलाकों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन और अन्य सभी सावधानियां सुनिश्चित करें। वहीं प्रवासी मजदूरों से संक्रमण न फैले इस बात की पूरी सावधानी रखी जाए। उनका स्वास्थ्य परीक्षण तथा ठीक ढंग से क्वारेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। क्वारेंटाइन सेंटर्स पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हों। वहां आयसोलेशन के साथ शुद्ध भोजन, स्वच्छ जल, पंखे तथा शौचालय की अच्छी व्यवस्था हो।

रेड जोन इलाकों पर अधिकारियों रखेंगे नजर

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में तीन वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष़ जिम्मेदारी देते हुए कहा कि भोपाल और उज्जैन की कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं पर 3 वरिष्ठ अधिकारी विशेष नजर रखेंगे। एसीएस हैल्थ सुलेमान इंदौर की, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई भोपाल की और प्रमुख सचिव संजय शुक्ला उज्जैन की व्यवस्थाओं पर विशेष नजर रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *