खेल डेस्कः श्रीलंका के क्रिकेटर कुमार संगकारा ने भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान 2011 वर्ल्डकप की यादों से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली बातें शेयर की हैं। दरअसल, यह वर्ल्डकप इंडिया के लिए बहुत खास है, क्योंकि 2011 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था।
श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने लाइव चैट के दौरान कहा कि टॉस के वक्त धोनी के साथ हुई गलतफहमी के कारण फाइनल मैच में दो बार टॉस हुआ था। इस बात को याद करते हुए संगकारा ने कहा कि, वानखेड़े में काफी संख्या में दर्शक आए थे और काफी जोर-जोर से चिल्ला भी रहे थे।
हमें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। ऐसे में जब पहली बार टॉस हुआ तो मैंने जीत लिया था, लेकिन माही कंफर्म नहीं हो पाया, उसने मुझसे कहा कि क्या तुमने ‘टेल’ कहा है, मैंने कहा नहीं मैंने ‘हेड’ कहा है। यहां तक कि मैच रेफरी भी मेरे टॉस जीतने से सहमत थे, लेकिन धोनी ने संगकारा की बात को नहीं सुना था। ऐसे में माही ने कहा कि फिर से टॉस करते हैं। अगली बार भी टॉस संगकारा ने ही जीता और ‘हेड’ ही आया।