Saturday, July 27

मध्यप्रदेश में तेज हुई कोरोना की चाल, प्रदेश में 7645 कोरोना संक्रमितों की संख्या  

मध्यप्रदेश में तेज हुई कोरोना की चाल, प्रदेश में 7645 कोरोना संक्रमितों की संख्या  


मध्यप्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की चाल

4862 में से 192 कोरोना सैंपल आए पॉजिटिव

न्यूज डेक्स(आर.डी.बर्मन)-मप्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। राजधानी भोपाल में 4862 सैंपलों की जांच में 192 मरीजों को सैंपल पॉजिटिव आए हैं। नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की तादाद 7645 पर पहुंच गई हैं। कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अबतक 334 लोगों की मौत हुई। जबकी 4269 लोग ठीक हुए। मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3042 है। प्रदेश में नए हॉटस्पॉट सागर में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

 

आर्थिक राजधानी इंदौर में भी बढ़े मामले

मप्र के सबसे बड़े हॉट स्पॉट इंदौर में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में संक्रमित का अंकड़ा 3344 पर पहुंच गया हैं। कोरोना संक्रमण के चलचे इंदौर में 126 लोगों की मौत हुई। वहीं 1673 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 1545 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा हैं। डॉक डाउस के दौरान मध्यप्रदेश सरकार ने व्यापार और निजी कार्यालयों में कम कर्मचारियों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करवाने और व्यापार चलाने की अनुमित दी हैं। सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे व्यापारी प्रतिष्ठान और निजी कार्यालय खोले जा सकते हैं। कोरोना संक्रमण के प्रति सरकार लगातार जनता को जागरुक कर रही हैं। लेकिन कई जगहों पर लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा भी बना हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *