Saturday, July 27

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, प्रदेश में 23 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, प्रदेश में 23 जिलों तक पहुंचा संक्रमण


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, प्रदेश में कोरोना संक्रमण 23 जिलों तक पहुंच चुका है। वहीं शुक्रवार को 16 नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 415 तक पहुंच गया है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 314 हो गई है। जिसके कारण शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयानक हो सकती है क्योंकि अभी हजारों प्रवासी मजदूर की प्रदेश वापसी होनी है।

400 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है नए मरीज भी मिलते जा रहे हैं. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर 16 नए मरीज मिले, जिससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या 314 तक पहुंच चुकी है. बात अगर जिलेवार करें तो दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 34, बालोद से 14, बेमेतरा से 15, कवर्धा से 07, रायपुर से 03, धमतरी से 03, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 01, बिलासपुर से 46, रायगढ़ से 13, कोरबा से 13, जांजगीर से 05, मुंगेली से 82, पेंड्रा गौरेला मरवाही से 03, सरगुजा से 07, कोरिया से 08, सूरजपुर से 01, बलरामपुर से 10, जशपुर से 16, जगदलपुर से 02, कांकेर से 15 मरीज एजटिव हैं तो वहीं कुल मरीजों की संख्या 415 तक पहुंच चुकी है।

अस्पताल से 17 मरीज डिस्चार्ज

वहीं शुक्रवार को एम्स से एक साथ 17 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिसमें कवर्धा के 05, जांजगीर के 05, गरियाबंद के 03, बलौदाबाजार के 02, बिलासपुर के 02 मरीज शामिल हैं जो कोरोना को मात देकर पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है। कुल मिलाकर राज्य में अब तक कुल 100 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

कोरोना से प्रदेश में पहली मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को पहली मौत हो गई है। रायपुर के बिरगांव निवासी युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर उसे भर्ती कराया गया था। EDIT BY AMIT TIWARI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *