मध्यप्रदेश में हर दिन कोविड-19 का कहर बढ़ता नजर आ रहा है, रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है…बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रिपोर्ट जारी किया गया था जिसमें आकड़ों के मुताबिक पूरे राज्य में 161 नए केस मिले हैं. वहीं बात की जाए राजधानी की, तो रविवार को भोपाल में 54 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं…और 24 घंटे के अंदर 12 मरीजों की मौत भी हो गई है…इस समय राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10,802 हो गई है,…और वहीं अच्छी खबर ये है कि 10,802 में से अब तक 7,667 लोग ठीक हो चुके हैं और इस समय सिर्फ 2,817 मरीज एक्टिव हैं…
देश की बात करें तो
अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना के मरीजों की संख्या में हर 5 दिन में करीब 1000 की बढ़ोतरी हो रही है, बीते पांच दिन में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े हैं। 2-3 दिन में यह संख्या 11 से 12 हजार की दर से बढ़ने का अनुमान है, अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 32 हजार 783 हो गई है…स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के कहती है कि, 18 जुलाई तक यह संख्या 10 लाख और अगस्त के पहले हफ्ते में 20 लाख हो सकती है। देश में रविवार को 7364 संक्रमित ठीक हुए। 321 लोगों ने जान गंवाई। दिल्ली में रिकॉर्ड 2224 नए केस बढ़े। यह संख्या लगातार तीसरे दिन 2 हजार से ज्यादा है। महाराष्ट्र में 3394 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई…
Edit by- vasundhara