अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में रहने वाली जैनी स्टेजना जिसकी उम्र 103 है|उन्होनें कोरोना को मात दे दी और स्वस्थ होकर अपने घर लौट गई है|बता दे के अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में रहने वाली जैनी ने कोरोना के संक्रमण के दौरान हार नहीं मानी और लड़ती रही उनकी पोती शैली गन के मुताबिक, कुछ हफ्तों पहले उनकी दादी को बुखार आया था जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ| उन्होंने कोरोना को अपनी इच्छाशक्ति से हराया|संक्रमण खत्म होने के बाद हॉस्पिटल के स्टाफ ने दादी को बियर पिलाकर जश्न मनाया।
कैसे जीती कोरोना की जंग
103 साल की जैनी कोरोना वायरस एक नर्सिंग होम में हुआ, जहां वह अपना इलाज करा रही थीं। वायरस की पुष्टि होने के बाद उन्हें अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया.उसके बाद जैनी ने हिम्मत नहीं हारी और पॉजिटिव विचार रखती रहीं,किताबें पढ़ती रही और हमेशा कोरोना को हारने के बारे में सोचती रहीं