न्यूज डेस्क(आर.डी. बर्मन)-बंगाल के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार ने विशेष ट्रेन की व्यवस्था की हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर प्रवासी मजदूरों से रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की हैं, वहीं विजयवर्गीय ने कहा कि घर वापसी के लिए मजदूरों को किसी तरह की कोई राशि नहीं देनी होगी, साथ मजदूरों के खाने की व्यवस्था राज्य सरकार करेंगी। उनके घर वापसी का पूरा खर्चा मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार वहन करेगी । मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन दो जून को इंदौर और भोपाल से रवाना की जाएगी । 6 जून को रतलाम से विशेष ट्रेन मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी।
कैलाश विजयवर्गीय का ममता पर वार
वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रवासी मजदूरों को मुद्दा बनाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर भी निशाना साधा हैं । अपने वीडियो में विजयर्गीय ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने मजदूरों की फिक्र नहीं कर रही हैं, लेकिन मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मजदूरों को उनके घर भेजने का हर संभव प्रयास कर रहें हैं।