रायपुर। चोरों हौसले इतने बुलंद है कि भीड़-भाड़ वाला इलाका हो या काम्प्लेक्स चोरी करने से बाज नहीं आते है। ताजा मामले में राजीव गांधी काम्पलेक्स में स्थित आॅफिस से ताला तोड़कर 12500 रुपये वहीं कंचन गंगा फेस 2 के पास स्कूटी के हैंडल में पर्स रखकर फूल-माला खरीद रही युवती की 25000 रुपए कीमती मोबाइल को लेकर चोर फरार हो गया। फिलहाल दोनों ही मामलों पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुट गई हैं।
मौदहापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवानंद नगर खमतराई में रहने वाले अतुल जसाणी का कचहरी चौक स्थित राजीव गांधी काम्पलेक्स के 4 फलोर में आॅफिस है। रोजाना की तरह वह सोमवार को भी आॅफिस बंद कर घर चले गए। इसी देर रात कोई अज्ञात चोर आॅफिस में प्रवेश किया और आॅफिस में लगे ताले को तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे नगदी 12500 रुपये लेकर फरार हो गया। सुबह जब वे आॅफिस पहुंचे तो टूटा हुआ ताला देखकर उसे अंदाजा हो गया कि आॅफिस में चोरी हुई है। वे तत्काल मौदहापारा थाने पहुंचे और अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए काम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उसकी तलाश में जुट गई है।
वहीं दूसरी ओर कंचन गंगा फेस 2 के पास मंत्रालय आवास के पीछे कबीरनगर के एमआईजी 2/12 में रहने वाली रीता चौधरी फुल-माला खरीदने के लिए कंचन गंगा फेस 2 के पास स्थित दुकान में गई हुई थी। इसी दौरान उसने अपनी स्कूटी के हेडल में पर्स को टांग दिया, तभी कोई अज्ञात चोर वहां पहुंचा और पर्स लेकर फरार हो गया। फूल खरीदकर जब वह स्कूटी के पास पहुंची तो पर्स गायब था, उसने आसपास खोजा भी नहीं जब नहीं मिला तब रीता सरस्वती नगर थाने पहुंची और अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बताई कि पर्स में रुपये तो नहीं थे लेकिन उसकी कीमत मोबाइल फोन जिसकी कीमत 25000 रुपए है को लेकर चोर फरार हो गया। पुलिस ने रीता की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल चोर के खिलाफ 379 की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।