रायपुर। रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से 1 नवबंर तक आयोजित हुये आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्टॉल (हमर अस्पताल) लगाया था। स्टॉल के माध्यम से कोविशील्ड के 224 एवं को-वैक्सीन के 139 टीके लगाए गए तथा 45 लोंगो की कोविड जॉच की गई। 1450 लोगों को ओ.पी.डी., 16 को आई.पी.डी. एवं इमरजेंसी तथा 2 लोंगो को रिफर कर स्वास्थ्य सुविधाए दी गई है। यह 600 लोगों का ब्लड टेस्ट भी किया गया तथा 445 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
हमर अस्पताल थीम अधारित स्टॉल में ओ.पी.डी सेवाये के साथ ही इमरजेंसी सेवाये के लिए चार बेड लगाकर आई.पी.डी., डे केयर के लिये भी रखा गया। इसी तरह स्टॉल में 24 घंटे 108 एवं एम्बुलेंस सेवाये इमरजेंसी रिफरल के लिये भी रखा गया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड के लिये राज्योत्सव परिसर में रैली निकालकर जन जागरूकता बढ़ाया गया और लोगों का कार्ड भी बनाया गया।