Friday, February 14

वीवी विहार कॉलोनी में आबकारी विभाग का छापा, 30 लाख का शराब जप्त

वीवी विहार कॉलोनी में आबकारी विभाग का छापा, 30 लाख का शराब जप्त


रायपुर। दीपावली त्यौहार को देखते हुए होटलों और ढाबों में अवैध शराब खपाने से पहले आबकारी विभाग की टीम ने मोवा के समीप स्थित वीवी विहार कॉलोनी के एक सूने मकान में दबिश दिया जहां से 500 से अधिक पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और हरियाणा ब्रांड की 30 लाख रुपये के लिए अंग्रेजी शराब को जप्त किया। आबकारी विभाग की टीम अब मकान मालिक और इन अवैध शराब के ठेकेदारों तक पहुंचने में जुट गई है।

आबकारी विभाग के उपायुक्त अनिमेष नेताम से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को मुखबिर से देर रात सूचना मिली थी कि सूने मकान में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखा गया है। सूचना मिलते ही आज सुबह आबकारी विभाग की टीम मोवा के समीप स्थित वीवी विहार कॉलोनी के सूने मकान में दबिश दिया जहां से पुलिस ने 500 से अधिक अवैध शराब की पेटी बरामद की जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। जप्त शराब में से अधिकांश मध्यप्रदेश और हरियाणा ब्रांड के है जो छत्तीसगढ़ में बिकते भी नहीं है और यह न तो आबकारी विभाग में रजिस्टर्ड है। आबकारी विभाग की टीम ने आशंका जताई है कि इन अवैध शराब को दीपावली त्यौहार में होटलों और ढाबों के माध्यम से बेचने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस ने शराब को जप्त कर सूने मकान के मालिक और इस कारोबार में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *