भोपाल(न्यूज डेस्क) : देश में कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ता जा रहा है। देश मे लॉकडाउन 5 के खत्म होने बाद पालकों, बच्चों, और शिक्षकों के मन स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों कब से खोले जाएंगे इसको लेकर संशाय बना हुआ था। वहीं केन्द्र सरकार की ओर से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर एक बड़ा एलान किया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने ऐलान करते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि संभवता 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जायेंगे। गौरतॉलब है कि देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते 16 मार्च से स्कूलों और कॉलेजों बंद कर दिया गया था, अब अगस्त 2020 के बाद फिर से खोलने का ऐलान किया गया है।