Wednesday, September 18

कुष्ठ मरीज को रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी करवाने पर पहले किस्त के रूप में 5 हजार की राशि प्रदाय

कुष्ठ मरीज को रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी करवाने पर पहले किस्त के रूप में 5 हजार की राशि प्रदाय


रायपुर
कुष्ठ के ऐसे मरीजों जो विकृत के लिये रिकन्सट्रक्टिव ( आर.सी.एस. ) सर्जरी करवाते हैं उन्हें इसके लिए क्षतिपूर्ति राशि के रूप में आठ हजार रुपए की राशि प्रदाय की जाती है। यह राशि तीन किस्तों में क्रमश: सर्जरी के उपरांत 5 हजार रूपय, प्रथम फॉलोअप एक माह के बाद 1500 रुपएं तथा द्वितीय फॉलोअप तीन माह के बाद 1500 रुपए के हिसाब से प्रदाय की जाती है।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने आज इसी तरह संतुराम साहू को रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी कराने पर राशि पांच हजार रुपए की राशि चेक के माध्यम से प्रदाय की। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में अब तक बैंक के माध्यम से ऐसे 7 हितगाहियों को राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आशीष वर्मा, जिला सलाहकार डॉ. राखी चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार मोजरवार, जिला स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी गजेन्द्र डोंगरे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *