भोपाल. सोशल मीडिया में इन दिनों पुलिस विभाग से जुड़ी एक लेटर वायरल हो रहा है। इसके बाद से विभाग में खलबली मच गई है। इतना ही नहीं, यह पत्र खुद डीजीपी के नाम से वायरल हो रहा है। लेटर में डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में पदस्थ 29 आईपीएस अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए हैं।
डीजीपी विवेक जौहरी ने 6 जून को एक पत्र लिखा है, जिसमें इन आईपीएस को चेताया गया है। पत्र में कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय मे तैनात ये अफसर बिना काम के सैलरी ले रहे हैं। घंटों आफिस से गायब रहते हैं। 2-2 घंटे का लंच करते हैं। हालांकि, पत्र में किसी आईपीएस का नाम नहीं लिया गया है।
पत्र की खास बातें…
– कार्यालय आने का समय सुबह 10ः30 से शाम 5ः30 तक का है। लेकिन खेद का विषय है कि कुछ अधिकारी इस दौरान ऑफिस से बिना सूचना के गायब रहते हैं।
– ऐसे अधिकारी जो सामान्यतः ऑफिस नहीं आते उनकी संख्या 3 है।
– ऐसे अधिकारी जो सामान्यतः दोपहर के बाद ऑफिस वापस नहीं आते। इनकी संख्या 12 है।
– भोजनअवकाश का समय दोपहर 2 बजे से 2ः30 तक का है, लेकिन कई अधिकारी 2 घंटे या इससे अधिक का भोजनअवकाश करते हैं। इनकी संख्या 14 है।
– यहां उपरोक्त अधिकारियों के नामों का उल्लेख, इसलिए नहीं कर रहा हूं, वे स्वंय ही समझ जाएंगे।