Tuesday, April 29

डंपर ने टेंपो को मारी टक्कर, 6 की मौत, 5 घायल

डंपर ने टेंपो को मारी टक्कर, 6 की मौत, 5 घायल


न्यूज डेस्क: उत्तरप्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर शाम सागर हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो को सामने से टक्कर मारी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद टेंपो उछलकर हीइवे के किनारे क गड्ढे में जा पलटी, जिसके कारण हादसे में 2 बच्चियों समेत 6 की मौत हो गई, वहीं 5 की हालत नाजुक बताई जा रही, सभी को घाटमपुर सीएचसी भेजा गया है। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक टेंपो चालक घटमपुर से सवारियों को कानपुर की तरफ ले जा रहा था, तभी शुक्रवार देर शाम तेज बारिश के कारण तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और साथ हादसे के बाद टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घाटमपुर पुलिस ने सभी को पहले सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने 5 लोगों को मृत घोषित बताया, कुछ समय बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, बाकी लोगों को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

Edit by-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *