न्यूज डेस्क- भोपाल के बड़े तालाब में युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक तलैया थाना क्षेत्र में आने वाले वीआईपी पुल के पास देररात एक युवक की लाश मिलने की खबर पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरु की। अंधेरा होने का कारण युवक तलाश में काफी परेशानी आई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह होते- होते युवक के शव को गोताखोरों ने तालाब से बाहर निकाला। मृतक युवक कौन है इसका खुलासा नहीं हो सका है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
Edit By RD Burman