भोपाल. गुरुवार 2 जुलाई को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो ही गया। कुल 28 विधायकों ने शपथ ली। इनमें से 20 ने कैबिनेट और 8 ने राज्यमंत्री की शपथ ली। लेकिन अब एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जो शपथ ग्रहण के बाद की है। दरअसल, इस तस्वीर में सरकार खुद सोशल डिस्टेंसिंग भूल गई है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले ही इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आए।
जबकि सुबह मीडिया में इस बात को जमकर प्रचारित किया गया कि सुबह राजभवन में कोरोना के चलते सख्त पहरा है और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन रखने के लिए सिर्फ एक ही व्यक्ति को अंदर जाने दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि केद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खुद अपनी गाड़ी से राजभवन में अकेले ही प्रवेश कर सके। जबकि उनकी गाड़ी में कई लोग साथ आए थे।