Sunday, June 4

फर्जी नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

फर्जी नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार


भोपाल : गुरुवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल चला रहे थे। पुलिस के मुताबिक, 1 जुलाई की दरमियानी रात मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों को 12 नंबर स्टाप पर रोका गया। दोनों की गाड़ियों पर MP 04 MW 0876 एवं MP 04 MH 6283 नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके बाद जब आरोपियों से गाड़ियों के पेपर दिखाने को कहा गया तो वह पेपर नहीं दिखा पाए। ऐसे में पुलिस को शक हुआ और उन्होंने मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नबंरों को MPPVDP पोर्टल पर सर्च किया जो सही नही होना पाया गया। दोनों गाड़ियों की कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

चालकों द्वारा वाहन के संबंध में मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। अतः आरोपी  शुभम कुशवाह पिता मानसिंह कुशवाह उम्र 27 साल म.नं. 106 गौरव नगर सिद्दीकी का किराए का मकान बैरागढ़ चीचली थाना कोलार रोड भोपाल एवं विकास गुर्जर पिता विशाल सिंह गुर्जर उम्र 20 साल म.न.88/96 H टाईप 2 नं. स्टाप के पास थाना टी.टी. नगर को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उक्त वाहन आकाश अहिरवार नि. शबरी नगर मल्टी थाना कमला नगर से 2-3 साल पहले बिना रजिस्ट्रेशन नंबर व बिना कागजात के खरीदा था। एवं हम उक्त वाहन पर गलत नंबर की प्लेट लगाकर चला रहे थे। अतः आरोपी शुभम कुशवाह एवं विकास गुर्जर व्दारा मोटर सायकिल पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर की नंबर प्लेट लगाकर वाहन चला रहे थे। दोनों के खिलाफ आपराधिक धारा 420,473,482,34 के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.