भोपाल. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजय सिंह तोमर का निधन शनिवाग सुबह हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं तोमर जी के परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति…।