भोपाल। मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय विश्नोई ने बुधवार को एक गंभीर बयान देकर पार्टी में हड़कंप मचा दिया है। विश्नोई ने ट्वीटर पर लिखा है कि मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चयन और विभाग वितरण को लेकर हमारे नेता की बेइज्जती हो रही है। इससे कहीं पार्टी का नुकसान न हो जाए। विश्नोई का नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों में लिया जा रहा था, लेकिन सिंधिया समर्थकों के कारण वे मंत्री नहीं बन पाए।
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अजय विश्नोई ने यह तीसरा और करारा बयान जारी किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि ‘पहले मंत्रियों की संख्या और अब विभागों का बंटवारा, मुझे डर है कहीं भाजपा का आम कार्यकर्ता हमारे नेता की इतनी बेइज्जती से नाराज न हो जाए।
विश्नोई ने इसके पहले जबलपुर से किसी को मंत्री न बनाने को लेकर बयान दिया था कि विंध्य और महाकौशल की उपेक्षा ठीक नहीं है। अब मुख्यमंत्री को यहां का प्रभार संभालना चाहिए। इसके बाद उन्होंने एक बयान में कहा था कि सिंधिया समर्थक मंत्री जब तक विधायक न चुन जाए तब तक उन्हें विभाग नहीं सौंपने चाहिए।